मेले में घुमने आई महिला से दबंग ने की छेड़खानी पति के विरोध पर किया तमंचे की बट से वार
मुरादनगर:
गंगनहर के पास मेला देखने आई महिला से दबंग ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला के पति पर बट से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा गया।आरोपी गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. निवाड़ी थाना क्षेत्र के उजैड़ा गांव के मनोज अपनी पत्नी, बेटे, बहू और दो पोतियों के साथ मेले में गए थे। यहां पहुंचते ही एक आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
चहरे पर किया वार
भीड़ के पहुंचने पर आरोपियों ने मनोज की पत्नी से छेड़छाड़ की। पहले तो उसने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब आरोपी नहीं रुका तो उसने मनोज को बताया। गुस्साए मनोज ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने अपने दोस्तों को घर बुलाया और मनोज व उसके परिवार को पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि एक आरोपी ने तमंचे की बट से मनोज के चेहरे और सिर पर वार कर दिया।
आरोपियों के हमले से वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। मेले में अफरा-तफरी मच गयी. आरोपी भी मौका पाकर वहां से भाग निकला। मामले में एसीपी मसूरी का कहना है कि मनोज की शिकायत पर अज्जू, अमन, रोहित और बोम्ची के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।