पूर्व प्रधानमंत्रीचौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को बनाई जाएगी

हापुड

पूर्व प्रधानमंत्रीचौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को बनाई जाएगी

धौलाना विधानसभा के गांव देवभूमि सपनावत एवं बझेड़ा कला गांव सप्ताह किसान गोष्टी बनाई गई जिसमें जिला अध्यक्ष चौधरी रविंदर प्रधान ने बताया 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बड़े धूमधाम से बनाई जाएगी जिसमें सुबह हवन फूल माला से मूर्ति पर मालय अर्पण किया जाएगा प्रसाद वितरण किया जाएगा क और उनके बारे में सबको जानकारी दी जाएगी चौधरी चरण सिंह जी का किसानों के प्रति बहुत ही लगाव रहा था वह हमेशा किसानों के साथ ही रहे हैं एडवोकेट प्रशांत प्रकाश शर्मा ने उनके बारे में बहुत सारी बातें कहीं वहीं पर अनिल सिसोदिया धौलाना विधानसभा अध्यक्ष ने बताया 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बड़े धूमधाम से बनाई जाएगी सत्यम फार्म हाउस बिजली घर के पास देवभूमि सपनावत समस्त क्षेत्र वासियों से अनुरोध की जयंती पर शामिल हो इस मौके पर अब्बास अली प्रदेश सचिव हेमंत मिश्रा प्रदेश कार्य करने सदस्य शिवकुमार चौधरी संजीव कुलबीर सिरोही एडवोकेट प्रशांत प्रकाश शर्मा नगर अध्यक्ष लाल चौधरी खालिद जिलानी बालवीर सिरोही शाहिद राणा जफर चौधरी जैकी जाटव अनिल सिसोदिया ठाकुर बृजेश गहलोत धौलाना विधानसभा मीडिया प्रभारी सत्येंद्र फौजी सोनू चौधरी करीम मनोज प्रदीप शर्मा विजय गिरी आदित्य यह सभी मौजूद रहे

Exit mobile version