सपाइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने का किया प्रयास, जमकर हुआ हंगामा 

सपाइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने का किया प्रयास, जमकर हुआ हंगामा
 हापुड़।
संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर मामले को लेकर गुरुवार को सपाईयों ने  गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के हाथों से पुतला छीन लिया। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई।
जानकारी के अनुसार सपा छात्रसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता गोल मार्केट से होते हुए अतरपुरा चौराहा तक केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला लेकर पहुंच गए। पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं की ओर दौड़ लगा दी। धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने पुतला छीन लिया। गृहमंत्री को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए
सपा छात्रासभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर देश के सदन में आपत्तिजनक बयान दिया है। इससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। केंद्रीय गृहमंत्री को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव पीयूष मंडोठिया एवं छात्रसभा के जिला महासचिव रमन जाटव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर हमारे आदर्श हैं। सदन में जिस तरह उनका अपमान किया गया है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 इस दौरान माधव शर्मा, मोहित खटीक, मोहित जाटव, मनीष कुमार, जीतू, गौरव कुमार, करन, संजय कुमार, राहुल, संदीप आदि मौजूद रहे।
Exit mobile version