आज से मंगलवार तक बंद रहेगा रेलवे फाटक
हापुड़।
पिलखुवा में रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण के कारण बड़ौड़ा हिदूआन रेलवे फाटक पांच दिन बंद रहेगा। लोगों को मोनाड एवं पिलखुवा के रेलवे फाटक से आवागमन करना होगा।
पिलखुवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन की मरम्मत होनी है, इसके चलते बडौदा हिंदूआन रेलवे फाटक शुक्रवार सुबह आठ बजे से मंगलवार रात आठ बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान फाटक से आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। स्थानीय लोग पिलखुवा एवं मोनाड फाटक से आवागमन कर सकेंगे। ज्ञात रहे कि इस फाटक से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। इसके बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।