भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने लगाया फ्री हीमोग्लोबिन जांच शिविर

हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के पंचम दिन विजेंद्र आदर्श बाल विद्यालय, दिल्ली रोड हापुड़ पर फ्री हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 76 बच्चों व 12 स्कूल स्टाफ और संस्था की महिला शक्ति की भी हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

एनीमिया से होने वाले नुकसानों के बारे में भी इस शिविर में अवगत कराया गया व रक्त को किस प्रकार पूर्ण रखकर इस रोग से बचा जा सकता है यह भी बताया गया

सचिन जी द्वारा स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया गया कि जिन-जिन बच्चों में रक्त की कमी पाई जाएगी उनका आयरन किट भी निशुल्क प्रदान की जाएगी

स्कूल प्रबंधन का सहयोग भी हमें इस शिविर में प्राप्त हुआ

संस्था द्वारा स्कूल के प्रबंधक श्री मनीष जी का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

संस्था के सदस्यों का स्कूल प्रबंधन द्वारा तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया

कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता एवम वेदांशी गुप्ता द्वारा अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर संस्था के 21 सदस्यो की उपस्थिति रह।

इस मौके पर कविन्द्र अग्रवालअ ध्यक्ष, अश्वनी कुमार गर्ग सचिव, अंकुर गोयल, कोषाध्यक्षसीमा जैनमहिला संयोजिका,सचिन गुप्ता कार्यक्रम संयोजक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version