टक्कर से सड़क पर गिरे युवक को दूसरे वाहन ने कुचला,हुई मौत

टक्कर से सड़क पर गिरे युवक को दूसरे वाहन ने कुचला,हुई मौत

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को सड़क पर गिरा दिया,तभी पीछे से आ रहे दूसरे वाहन ने युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि देर रात जिला अमरोहा थाना डिडोई क्षेत्र के गांव जिवाई निवासी मोजम अली (37) बाइक पर सवार होकर दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जा रहे थे। हाईवे-9 स्थित बागड़पुर फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर पीछे से आए रहे अज्ञात वाहन के उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गए। इसी बीच पीछे आ रहे दूसरे वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version