दिनदहाड़े हुई चेन लूट की घटना से सहमें कालोनीवासी, सुरक्षा को लेकर की बैठक, सुरक्षा की मांग
हापुड़ ( यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के माल रोड़ कहे जाने वाले रेलवे रोड़ की राजेन्द्र नगर कालोनी में दिनदहाड़े हुई चेन लूट की घटना के मद्देनजर कालोनीवासियों ने सुरक्षा को लेकर बैठक करते हुए सुरक्षा की मांग की हैं।
शनिवार को राजेन्द्र नगर कालोनीवासियों की एक बैठक अशोक सोढ़ी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कालोनी की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
कालोनीवासियों ने बताया कि कालोनी के अंदर असामाजिक तत्वों का आवागमन रहता है। गली के शुरू में चल रहे डायग्नोस्टिक सैंटर व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के मद्देनजर असमाजिक तत्व कालोनी के अंदर वाहन खड़े करने के बहाने घुस आते हैं,जिस कारण वहां की सुरक्षा करनी मुश्किल हो जाती है।
उन्होंने बताया कि कालोनी में दिनदहाड़े सुमित के साथ हुई चेन लूट की घटना से कालोनीवासियों में दहशत व्याप्त हो गई है । उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए घटना के खुलासे की मांग की हैं।
इस मौके पर अमर साहनी ,अशोक अरोरा, तरुण बाटला,नवीन आंनद, राजेश गुप्ता, भुवन जैन,सचिन जिंदल,सुशील वर्मा व अन्य लोग मौजूद थे।