बैंक खाते को हैकर्स ने हैक कर उड़ाए दो लाख रुपये

बैंक खाते को हैकर्स ने हैक कर उड़ाए दो लाख रुपये

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ईबीएस निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते को हैकर्स ने हैक कर दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ईबीएस बाबूगढ़ निवासी जितेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह मूल रूप से ग्राम चंदेली उत्तराखंड का निवासी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में नई मंडी में स्थित
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उसका खाता है। उसके खाते से पिछले छह माह से पैसे निकल रहे हैं। जबकि पीड़ित ने कोई लेनदेन नहीं किया। पीड़िता के खाते को हैकर्स ने हैक कर करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पैसा वापस दिलाने की गुहार की है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version