वाहन चोरी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा , सात अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार ,17 वाहन,18 वाहनों के पार्ट्स बरामद

वाहन चोरी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा , सात अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार ,17 वाहन,18 वाहनों के पार्ट्स बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ नगर पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे/निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 12 मोटर साइकिल, 05 स्कूटी एवं 18 दोपहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 शातिर वाहन चोरों
बुलन्दशहर निवासी पप्पू , नसीर , जिशान , शकील ,
अमित कुमार ,अनस खान व बन्टी को चित्तौली रोड़ से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे/निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 12 मोटर साइकिल, 05 स्कूटी एवं 18 दोपहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर एनसीआर क्षेत्र व आसपास के जनपदों से भीडभाड वाली जगहों जैसे तहसील, न्यायालय, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि से दो पहिया वाहन चोरी कर वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स को अलग- अलग करके बेचते हैं।

गिरफ्तार चोर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनके पार्ट्स को खोलकर/अलग-अलग कर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार वाहन शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके विरुद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर एवं दिल्ली व हरियाणा में वाहन चोरी आदि से सम्बन्धित करीब 07 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

Exit mobile version