शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर 10.80 लाख की ठगी

शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर 10.80 लाख की ठगी
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरैल निवासी युवक से शेयर बाजार में निवेश कर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 10.80 लाख रुपये ठग लिए। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव निवासी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि उनका पुत्र अमित शर्मा भोपाल में नौकरी करता है। उनके पुत्र के पास अनजान व्यक्ति की कॉल आई थी। आरोपी ने उनके पुत्र को शेयर बाजार में अच्छे मुनाफे का झांसा दिया, जिसके बाद आठ जुलाई 2024 को उनके पुत्र को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया था। साइबर ठगों के कहने पर उनका पुत्र शेयर बाजार में निवेश करने लगा। साइबर ठगों के झांसे में आकर उनके पुत्र ने 10.80 लाख रुपये निवेश कर दिए थे। मुनाफा न होने पर उनके पुत्र को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह के झांसे में आने से लोगों को बचना होगा। युवक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबरों के आधार पर साइबर ठगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version