प्रॉपर्टी डीलर की पीठ में चाकू घोंपकर हत्या कर दी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी

प्रॉपर्टी डीलर की पीठ में चाकू घोंपकर हत्या कर दी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद

 खोड़ा थाना क्षेत्र के नेहरू गार्डन में बुधवार शाम को प्रॉपर्टी डीलर की पीठ में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उनका शव कमरे में पड़ा मिला। वह यहां किराये के कमरे पर रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूलरूप से उन्नाव जनपद स्थित थाना बांगरमऊ के गांव जसरापुर के रहने वाले दिनेश मिश्रा(55) नेहरू गार्डन में अमन चौहान के मकान में किराए पर रहते थे। वह यहां पर एक साल पहले पहले ही रहने के लिए आए थे। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। कुछ ही दूरी पर दिनेश मिश्रा की बहन रहती हैं।

उनका एक बेटा द्वारिका दिल्ली में रहता है। बुधवार शाम 5:30 बजे दिनेश मिश्रा की बहन उनसे मिलने पहुंची। उन्होंने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो उनका भाई लहूलुहान हालत में पड़ा था। उनकी पीठ में चाकू लगने का घाव था। इसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।

साढ़े छह बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया लेकिन हत्या करने वाले का पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी मोबाइल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों को भी खंगाल रही है।

मृतक से मिलने वालों की खंगाली जा रही कुंडली

जिस कमरे में दिनेश मिश्रा रहते थे उस कमरे का गेट बाहर सड़क की ओर खुलता है। स्थानीय लोगों ने उनके कमरे में किसी को जाते हुए नहीं देखा। जिन लाेगों का उनके कमरे पर आना-जाना है पुलिस उनकी कुंडली खंगाल रही है। पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

 

Exit mobile version