मोनाड विश्वविद्यालय में STF ने की छापामारी, महत्वपूर्ण कागजात, कम्प्यूटर व अन्य सामान किए जब्त, मालिक से लेकर स्टाफ से चल रही है पूछताछ,मचा हैं हड़कंप

मोनाड विश्वविद्यालय में STF ने की छापामारी, महत्वपूर्ण कागजात, कम्प्यूटर व अन्य सामान किए जब्त, मालिक से लेकर स्टाफ से चल रही है पूछताछ,मचा हैं हड़कंप

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।

जिलें की एकमात्र मोनार्ड यूनिवर्सिटी में शनिवार शाम एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर वहां के स्टाफ व मालिक से पूछताछ की और वहां से महत्वपूर्ण कागजात, कम्प्यूटर व अन्य सामान जब्त कर लिया। समाचार भेजें जाने तक पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में शुक्रवार शाम करीब आधा दर्जन गाड़ियों में एसटीएफ की टीम पहुंची । फर्जी डिग्री और स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़े को लेकर एसटीएफ टीम के छापे की आशंका जताई जा रही है। एसटीएफ की टीम ने कम्प्यूटर और डॉक्यूमेंट कब्जे में लेकर मालिकव स्टाफ से पूछताछ कर करीब तीन घंटे से जांच कर रही है ।

बताया जा रहा है कि टीम ने सामान ले जानें के लिए मिनी बस मंगाई है और कुछ बच्चों से भी जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा चर्चा है कि यूनिवर्सिटी के गार्डों ने टीम से अभद्रता भी की है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version