दस करोड़ की लागत से परिवहन कार्यालय निर्माणधीन:छवि चौहान

दस करोड़ की लागत से परिवहन कार्यालय निर्माणधीन:छवि चौहान

-मेरठ रोड स्थित गांव दादरी में दो एकड़ में बन रहा है,परिवहन कार्यालय

-कार्यालय निर्माण के लिए शासन से दो करोड़ की प्रथम किस्त प्राप्त हुई

-गांव चितौली में बनेगा श्रम विभाग व आबकारी विभाग का कार्यालय

,हापुड़ ।

मेरठ रोड स्थित गांव दादरी में दो एकड़ में करीब 10 करोड़ की लागत से परिवहन कार्यालय का निर्माण जारी है। कार्यालय निर्माण के लिए शासन से 4 करोड़ की प्रथम किस्त भी प्राप्त हो गयी। जल निगम द्वारा परिवहन कार्यालय का निर्माण किया जा रहा। अब शीघ्र ही शासन से धनराशि रिलीज होने से चितौली में श्रम विभाग व आबकारी विभाग के कार्यालय का निर्माण भी शुरू होगा। दो कार्यालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने भूमि भी उपलब्ध करा दी है। वर्ष 2013 से श्रम विभाग,आबकारी विभाग व परिवहन विभाग कार्यालय किराये के भवन में संचालित हो रहे है।

28 सितंबर 2011 को उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्टï्रीय अध्यक्ष मायावती ने हापुड़ को जनपद का दर्जा दिया था। जिसके बाद अधिकांश कार्यालय किराये के भवन में संचालित होने लगे,शासन द्वारा धनराशि भेजने पर अधिकांश कार्यालयों का निर्माण होने पर सरकारी भवनों में संचालित होने लगे। लेकिन पिछले 13 वर्षों से परिवहन कार्यालय किराये के भवन में संचालित हो रहा है।

एआरटीओ प्रशासन छवि चौहान ने बताया कि परिवहन कार्यालय का निर्माण कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेरठ रोड स्थित गांव दादरी में दो एकड़ भूमि दी है। उक्त भूमि पर करीब 10 करोड़ की लागत से कार्यालय का निर्माण जल निगम द्वारा किया जा रहा है। शासन से चार करोड़ की धनराशि प्राप्त होने के बाद जल निगम ने एआरटीओ कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।

————————–
ग्राम चितौली में बनेगा श्रम विभाग कार्यालय

सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि श्रम विभाग का कार्यालय पिछले 13 वर्षों से किराये के भवन में संचालित है। वर्तमान में कार्यालय विकास भवन में संचालित है। जिला प्रशासन ने कार्यालय निर्माण के लिए गांव चितौली में 142 मीटर भूमि का आवंटन किया है। उन्होंने शासन को पत्र भेजकर कार्यालय निर्माण हेतु करीब 87 लाख की धनराशि व कार्यदायी संस्था नामित करने की मांग की है। धनराशि उपलब्ध होने व कार्यदायी संस्था के नामित होने के उपरांत गांव चितौली में सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा।

—————————-

5.50 करोड़ से जिला आबकारी कार्यालय बनेगा

जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने कार्यालय निर्माण के लिए गांव चितौली में करीब 2000 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया है। कार्यालय निर्माण हेतु निर्मित मानचित्र का अवलोकन कर निर्माण हेतु 5 करोड़ 50 लाख की धनराशि रिलीज करने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को मांग पत्र भेजा गया है। धनराशि रिलीज होने के बाद कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। कार्यालय 13 वर्षों से किराये के भवन में संचालित है। वर्तमान में कार्यालय में विकास भवन में संचालित है।

ग्राम अच्छेजा में जीएमडीआईसी कार्यालय निर्माणधीन

जिला उद्योग उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय निर्माण के लिए ग्राम अच्छेजा में 0.1200 हे.भूमि(1460 गज) उपलब्ध कराई थी। जिस पर एक करोड़ 92 लाख की धनराशि से कार्यालय का निर्माण शासन द्वारा नामित संस्था द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कार्यालय नये भवन से संचालित होगा।

Exit mobile version