यूपी में ए प्लस की नगर पालिका परिषद में अधिकारियों का टोटा

यूपी में ए प्लस की नगर पालिका परिषद में अधिकारियों का टोटा

-नगर पालिका में पिछले डेढ़ से स्थायी अधिशासी अधिकारी की नहीं हुई तैनाती

,हापुड़ ।

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में ए प्लस की नगर पालिका परिषद अधिकारियों की कमी से जूझ रही है। नगर पालिका परिषद में पिछले डेढ़ वर्ष से स्थायी अधिशासी अधिकारी व अन्य विभागों में भी अधिकारियों की तैनाती नहीं होने से जनता की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद में अधिकारियों की तैनाती करने के लिए पत्राचार किया गया है।

उत्तर प्रदेश में ए प्लस की 200 नगर पालिका परिषद है। जिसमें जनपद हापुड़ की हापुड़ नगर पालिका परिषद भी शामिल है। शासन द्वारा हापुड़ नगर पालिका परिषद से अधिकारियों का तबादला दूसरे जनपदों में करने व उनके स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती नहीं की है। जिस कारण नगर पालिका अधिकारियों की कमी से जूझ रही है। जिस कारण जनता की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है।

जनपद की सदर नगर पालिका परिषद में शासन ने पिछले डेढ़ के स्थायी अधिशासी अधिकारी की तैनाती नहीं है। इसके अलावा जलकल विभाग में जूनियर इंजीनियर,स्वास्थ्य विभाग में एक सफाई निरीक्षक,कर निर्धारण विभाग में दो राजस्व निरीक्षक,कर अधीक्षक का पद रिक्त है।

इस सम्बंध में अपर जिलाधिकार वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद में स्थायी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए शासन को तीन बार पत्राचार किया गया है। इसके अलावा अन्य रिक्त पदों पर भी अधिकारियों की तैनाती करने के लिए शासन को पत्राचार किया जा रहा है।

Exit mobile version