एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित, कलाकारों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

हापुड़। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ द्वारा विशाल शहीद मेला पंडाल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में रोहित,निखिल ऐंड पार्टी द्वारा देश भक्ति के सुन्दर कार्यक्रमों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोन बनेगा करोड़पति, राजस्थानी कलाकार द्वारा प्रस्तुति, विराट विष्णु रूप, श्री राम प्रकोत्सव, लवकुश लीला, भारत माता झांकी आदि सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया।
एंकर के रूप में रेडियो मिर्ची के प्रसिद्ध हृदयेश गुप्ता द्वारा उपस्थित विशाल जनसमूह का मनोरंजन किया।
शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले, महामंत्री मुकुल त्यागी एडवोकेट, सोनू बंसल, अतुल अग्रवाल, विशाल गुप्ता, हरेंद्र कौशिक, वीरेंद्र गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंह त्यागी, सुधीर चोटी,कपिल सिंघल, गुलशन त्यागी, लोकेश अग्रवाल, सुधीर गुप्ता आदि ने सभी कलाकारों का पटका एवं प्रतीक चिह्न दे कर सम्मान किया।

Exit mobile version