घर से लापता बच्चों को बरामद कर पुलिस ने सौंपें परिजनों को, परिजनों ने जताया आभार

घर से लापता बच्चों को बरामद कर पुलिस ने सौंपें परिजनों को, परिजनों ने जताया आभार
, हापुड़।
जिलें में विभिन्न क्षेत्रों से लापता हुए दो मासूम बच्चों को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिए। जिससे उन्होंने हापुड़ पुलिस का आभार जताया।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में घर के बाहर खेलते समय पांच वर्षीय बच्चा लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे की तलाश कर कुछ ही घंटे में बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

उधर थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरगेट में शनिवार देर शाम पांच वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। कुछ ही घंटों में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार मेरठ के सिद्धिक नगर निवासी जावेद अपने परिवार के साथ सिकंदरगेट में रिश्तेदार के यहां आए थे। शनिवार शाम उनका पांच वर्षीय बेटा मोहम्मद अहमद खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने घंटों में ही पुलिस ने
मोहम्मद अहमद को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

Exit mobile version