मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बनाने वालें गैंग का खुलासा, चेयरमेन सहित 10 गिरफ्तार,भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट व नगदी बरामद

मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बनाने वालें गैंग का खुलासा, चेयरमेन सहित 10 गिरफ्तार,भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट व नगदी बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।

जिलें की एकमात्र मोनार्ड यूनिवर्सिटी में शनिवार देर शाम एसटीएफ की टीम की हुई छापेमारी में यूनिवर्सिटी में भारी मात्रा में 1550 फर्जी मार्कशीट व डिग्री व नगदी व अन्य महत्वपूर्ण कागजात, कम्प्यूटर व अन्य सामान जब्त कर लिया। टीम ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में शनिवार देर शाम करीब आधा दर्जन गाड़ियों में एसटीएफ की टीम ने यूनिवर्सिटी से भारी मात्रा में फर्जी डिग्री व नगदी बरामद कर यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह, स्टाफ कमल बत्रा,संदीप चौधरी , इमरान,गौरव शर्मा ,सनी कश्यप, गौरव,मुकेश ठाकुर, एन के सिंह , विपुल चौधरी, कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे और प्रति मार्कशीट/डिग्री 50000 से 400000 रुपये तक वसूलते थे।

जांच में पता चला कि बरामद दस्तावेजों को फर्जी बताया, क्योंकि इनमें प्रयुक्त एनरोलमेंट नंबर विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में नहीं थे। बरामद दस्तावेजों पर विश्वविद्यालय का नाम और डिजिटल हस्ताक्षर थे, जो फर्जी पाए गए।

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ में एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय की टीम द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमे भारी संख्या में फर्जी अंकपत्र, डिग्री आदि प्रपत्र बरामद हुए है, जिसके क्रम में लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमे विश्वविद्यालय का चेयरपर्सन मुख्य अभियुक्त विजेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल है जो की बाइक बोट घोटाले का मास्टरमाइंड रहा है ।

Exit mobile version