बिजली की अघोषित कटौती व
ट्रिपलिंग की समस्याओं को लेकर उघमियों ने की चीफ इंजीनियर से मुलाकात, फैक्ट्री बंद कर चाबी देने की चेतावनी
हापुड़।
औघोगिक क्षेत्र बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों के मालिकों ने लगातार बिजली की अघोषित कटौती व ट्रिपलिंग की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर आक्रोश जताते हुए फैक्ट्रियों को बंद कर उनकी चाबी देने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ बिजलीघर से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र में दो सप्ताह से लगातार युद्ध स्तर पर अघोषित कटौती हो रही है, जिससे उघमी परेशान हैं।
टिंबर एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय गर्ग के नेतृत्व में उघमियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने चीफ अभियंता संजीक कुमार
से मुलाकात कर समस्याओं को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि जल्द राहत न मिलने पर फैक्टरियां बंद कर चाबी सौंप देंगे ।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र को 24 घंटे बिजली देने के आदेश हैं। लेकिन बाबूगढ़ फीडर से जुड़ी करीब 60 से अधिक फैक्टरियों को 12 घंटे भी आपूर्ति नहीं मिल रही है। हर घंटे ट्रिपिंग हो रही है, इसके कारण बीच में ही मशीनें बंद हो जाती हैं।
मशीनों में माल फंसने के कारण वह खराब हो जाता है। बिजली की समस्या के कारण फैक्टरियों में न तो माल बन पा रहा है और न ही बाहर से आने वाली मांग
व्यापारी पूरा कर पा रहे हैं।
मुख्य अभियंता संजीक कुमार ने उद्यमियों की समस्या को सुनकर, हर संभव निस्तारण का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राहत नहीं मिली तो फैक्टरियों पर ताला लगाकर चाबी सौंप देंगे।
इस मौके पर संजय गर्ग, अमित, मनोज कुमार, पूजा, दीपक कुमार, अमित कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।