जाति प्रमाणपत्र नहीं बनने पर कोरी समाज ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

जाति प्रमाणपत्र नहीं बनने पर कोरी समाज ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

हापुड़

हापुड़। कोरी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी न करने के विरोध में आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।

दिनेश कुमार कोरी ने कहा कि प्रदेश में काफी संख्या में कोरी जाति के लोग रहते हैं, सभी जगह कोरी जाति का अनुसूचित प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है लेकिन जनपद हापुड़ में पिछले कई सालों से प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे है। इस कारण कोरी समाज के युवाओं को अपने स्कूल, कॉलेज और नौकरियों में प्रमाण पत्र लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा कोरी समाज के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन देती है, लेकिन इसके बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोरी जाति के लिए अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाते हैं, तो वह आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर पवन भास्कर कोरी, अभिलाष कोरी, दिनेश कोरी, चरण सिंह कोरी, राजेंद्र कोरी, रोहित, यतीश कोरी, खजान सिंह, कालूराम आदि शामिल रहे।

 

 

Exit mobile version