आम जनता से बतनमीजी करने वाले तीन दरोगाओं व एक कांस्टेबल को एसपी ने किया लाईन हाजिर, दी चेतावनी

आम जनता से बतनमीजी करने वाले तीन दरोगाओं व एक कांस्टेबल को एसपी ने किया लाईन हाजिर, दी चेतावनी

हापुड़ (यथार्थ अग्रवाल मुन्ना)।

एसपी ने जिलें के विभिन्न थानों में तैनात तीन दरोगाओं व एक सिपाही को जनता से बतनमीजी करने की शिकायत पर लाइन हाजिर कर अन्य पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है।

एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि सिम्भावली थानें में तैनात दरोगा अनंगपाल राठी,
थाना कपूरपुर में तैनात दरोगा नसीम, थाना हापुड़ देहात में तैनात विनोद कुमार व गढ़ में तैनात कांस्टेबल मोहित सिरोही
को जनता से बतनमीजी करने के आरोप में लाईन हाजिर कर दिया।

एसपी ने जिलें के समस्त पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version