हापुड़।
भूजल और वायु को दूषित करने के आरोप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनपद की तीन फैक्ट्रियों पर 69.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मदर डेरी पर प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1974 की धारा 33 ए के अंतर्गत भूजल दूषित करने के चलते 47.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से आसपास के गांवों का भूजल दूषित होने का आरोप लगाया गया था। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी। शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने जांच की और आरोप सही पाए जाने पर फैक्ट्री पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित किए जाने के लिए जुर्माना लगाया है।
दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित मदर डेरी सहित तीन फैक्ट्रियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की है। भूजल और वायु को दूषित करने के आरोप में तीनों फैक्ट्रियों पर 69.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।