चोरों ने मंदिर से दानपात्र व तांबे की प्रतिमा की चोरी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित एक मंदिर में घुसकर चोरों ने दानपात्र व तांबे की प्रतिमा चोरी कर फरार हो गए।
हापुड़ के गांव रामपुर निवासी सुभनीष त्यागी ने बताया कि वह गांव श्यामनगर स्थित एसडी फाउंडेशन मंदिर की देखरेख करते हैं। दो जनवरी को वह मंदिर बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद पुजारी ने फोन कर मंदिर में चोरी होने की सूचना उन्हें दी। चोरों ने रुपये निकालकर दानपात्र को मंदिर के पिछले हिस्से में फेंक दिया था। इतना ही नहीं चोर मंदिर से पीतल का लोटा, थाली, तांबे की प्रतिमा चोरी कर ले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।