बैंककर्मी बनकर ओटीपी नंबर लेकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपए
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर ओटीपी नंबर लेकर खाते से दो लाख रुपए उड़ा दिए।
पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी निवासी सुधांशु ने बताया कि 5 फरवरी को उसके मोबाइल पर एक बैंक कर्मी बताते हुए मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर की जानकारी मांगी, जिसे बताते ही उसके बैंक खाता से 1.98 लाख रुपये निकल गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।