हापुड़।एलायंस क्लब हापुड़ महक के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल विशिष्ट अतिथि डा अनिल बाजपेई अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई,एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने डा सुनीता शर्मा को अध्यक्ष,सारिका गुप्ता को सचिव एवं बबीता शर्मा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर भीआशा व्यक्त करते हुए कहा कि एलायंस क्लब निश्चित रूप से डा सुनीता शर्मा के नेतृत्व में नूतन मानदंड स्थापित करेगा। श्रीमती बाजपेई ने कहा कि वे उनके साथ पूर्ण रूप से सहयोग करने को तत्पर रहेंगी।
मंच का संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने कहा कि आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर उन्मुख हो रहा है हमें उनको अपनी संस्कृति और धरोहर बताने की अत्यंत आवश्यकता है। हमें उन लोगों को अपने महानायक एवं नायकों के बलिदान के बारे में बताने की जरूरत है।इस कार्य को अंजाम देने के लिए डिस्ट्रिक्ट की सभी शाखाएं सेवा कार्य को करने के साथ साथ महानायकों की जयंती एवं बलिदान दिवस अनिवार्य रूप से मनाएं।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने अध्यक्ष सुनीता शर्मा,सचिव सारिका गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष बबीता शर्मा को डिस्ट्रिक्ट पिन भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल के शेष तीन महीनों में जो भी शाखा सेवा कार्यों के ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट करेगी उसको सम्मानित किया जाएगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा सुनीता शर्मा ने कहा कि आगामी वर्ष में वे शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगी।
रूबीना माहेश्वरी , संस्थापक अध्यक्ष अलका माहेश्वरी सारिका गुप्ता एवं बबीता माहेश्वरी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि राकेश माहेश्वरी ने कहा एलायंस क्लब महक ने अल्पकाल में सेवा के कार्यों को करते हुए कीर्ति मान स्थापित किया है। उनको आशा है कि वे इसी मनोयोग के साथ कार्य करती रहेंगी।
इस अवसर पर अलका माहेश्वरी ने अध्यक्ष पद भार डा सुनीता शर्मा को सौंपा।
नए सदस्यों में शालू ग्रोवर,गीता खत्री,प्रेरणा खत्री,अंजलि साहनी का इंडक्शन किया गया।
विनीत माहेश्वरी,सरिता,वृंदा माहेश्वरी, रूबीना माहेश्वरी,संगीता माहेश्वरी,अंजलि सिंह,बिना वर्मा,ज्योति साहनी,अलका माहेश्वरी,नरेंद्र शर्मा,नीरज गुप्ता,सुनील शर्मा,सचिन अग्रवाल,ललित गोयल,भगवंत गोयल,राहुल गुप्ता,रवि मोहन गर्ग विपिन सिंघल,अभिषेक,कीर्ति सिंघल,अवनी,मधु गर्ग,पारुल अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।