बंघेल को सोना बनाकर बेचने वालें सर्राफ को महाराष्ट्र पुलिस ने उठाया
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के कोठीगेट निवासी एक सर्राफ ने महाराष्ट्र के 14 लोगों को असली सोने के बजाए बंघेल आभूषण बेच दिए।
महाराष्ट्र के लोगों ने आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर करीब लाखों रुपये का गोल्ड लोन ले लिया। बैंक द्वारा जब आभूषणों की जांच कराई गई, तो वह बंधेल के निकले। इस पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। सर्राफ की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने यहां छापा मारकर आरोपी सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस, अपने साथ ले गई। महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि जांच में अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी क्षेत्र के ईओडब्ल्यू थाना (आर्थिक अपराध शाखा) पुलिस ने
कोतवाली हापुड़ नगर में पहुंची। जहां कोतवाली पुलिस को बताया कि उन्हें धोखाधड़ी के मामले में एक सर्राफ की तलाश है। इस पर कोतवाली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कोठी गेट स्थित सर्राफ की दुकान पर छापमार कार्रवाई कर सर्राफ को हिरासत में ले लिया।
महाराष्ट्र के मुंबई के सोलापुर सिटी क्षेत्र ईओडब्ल्यू थाना (आर्थिक अपराध शाखा) में तैनात उपनिरीक्षक मोहन पंवार ने बताया कि 14 जून
2024 को थाने में केनरा बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अमित कुमार बालाजी ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें शाखा प्रबंधक ने बताया था कि सोलापुर सिटी क्षेत्र के 14 लोगों ने बंधेल (कम सोने वाले) आभूषण गिरवी रखकर करीब 80
लाख रुपये का लोन लिया है। इस मामले की जांच के दौरान प्रता चला कि 14 लोगों ने हापुड़ के मोहल्ला कोठी गेट क्षेत्र के किशनपुर निवासी सचिन कुमार कश्यप से गहने खरीदे थे। सचिन कश्यप की कोठी गेट में पूजा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।