वंशिका ने गोल्ड मैडल जीतकर हापुड़ की बेटी ने किया नाम रोशन
हापुड़ । झारखंड में आयोजित हो रही एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गढ़ की बेटी वंशिका ने गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। झारखंड के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेली जा रही 68 वीं सीबीएसई नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-2025 की चार सौ मीटर दौड़ स्पर्धा में देव मैमोरियल स्कूल और डीएम एक्सीलेंस स्पोर्ट्स सेंटर की छात्रा वंशिका ने गोल्ड मैडल जीता है। वंशिका ने अंतिम राउंड में 55.69 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।