विदेश भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठगी

विदेश भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठग

हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली है।

सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया निवासी दीपक कुमार ने बताया कि करीब एक साल पहले गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी के एक व्यक्ति ने दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे डेढ़ लाख की रकम ऐंठ ली थी। दुबई न भेजे जाने से निराश होकर अब वह अपनी रकम वापस लौटाने की तकादा कर रहा है। परंतु रकम लौटाने की बजाए आरोपी गाली गलौज करते हुए चुप न बैठने पर भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।

Exit mobile version