फ्री सिलेंडर के नाम पर दंपत्ति से की 20 हजार रुपए की ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक दंपत्ति से
फ्री सिलेंडर के नाम पर 20 हजार रुपए व जेवरात की ठगी कर फरार हो गए।
हापुड़ के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी वीरपाल सिंह ने बताया कि उनकी माता वीरवती तीन जनवरी को अपने खेत पर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार एक युवक ने उन्हें निशुल्क घरेलू सिलिंडर दिलाने का झांसा दिया। आरोपी उनकी मां को बाइक पर बैठाकर सबली नाले के पास ले गया। इस दौरान आरोपी ने उनकी मां के कानों के कुंडल, चेन व पायल यह कहकर उतरा लिए कि वह गरीब दिखें। इसी बीच उनके पिता ब्रहमजीत बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर साइकिल से वहां पहुंच गए। आरोपी उनके पिता की साइकिल वहीं खड़ी कराकर बाइक पर बैठाकर ले गया। आरोपी ने उनके पिता को रास्ते पर उतार दिया और थोड़ी देर में आने की बात कही। दूसरी ओर आरोपी ने उनकी मां से स्कूल में फोटो खींचने की बात कहते हुए 20 हजार रुपये, गहने व अन्य कागजात से भरा थैला ले लिया और मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।