गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर नगर में निकाला कीर्तन यात्रा, हुआ स्वागत
हापुड़। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार उत्तर प्रदेश सिख मिशन, धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के तत्वावधान में सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ। नगर कीर्तन में पहुंची गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। कीर्तन में पंजाब से आया बैगपाइपर बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। पूरा शहर जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, सतिनाम श्री वाहि गुरु, वाहो-वाहो गोबिंद सिंह, आपे गुरु चेला, राज करेगा खालसा, आकी रहे ना कोई जैसे नारों से गूंजा
नगर कीर्तन मेरठ रोड तिराहा स्थित गुरुद्वारा साहेब श्री गुरु नानक दरबार से प्रारंभ हुआ। पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन तहसील चौपला, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग, गढ़ चुंगी सरदार जी रेत वालो के यहा से होते हुए, दिल्ली रोड तहसील चौपला होते हुए वापस गुरुद्वारे पर संपन हुआ ।