परिजनों ने मारपीट कर विवाहितों को घर से निकाला

परिजनों ने मारपीट कर विवाहितों को घर से निकाला

हापुड़। जिलें के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सुसरालियों ने अलग अलग दो विवाहिताओं को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

थाना पिलखुवा क्षेत्र एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने बताया कि 12 मार्च 2024 को उनकी शादी हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी युवक से हुई थी। उनके परिजनों ने उनकी शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए थे। दहेज की ओर अधिक मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई कर जबरन घर से निकाल दिया।

उधर गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उनकी शादी सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई है। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग बिना किसी कारण उसका उत्पीड़न करने लगे। महिला का कहना है कि रविवार की शाम पति ने लाठी-डंडों से बेरहमी के साथ उसे पीटा, जिसके बाद आरोपी और उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया।

Exit mobile version