पुलिस ने किया नामचीन कम्पनियों के नकली लोअर बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में लोअर व स्टीकर बरामद


हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में पुलिस ने नामचीन कम्पनियों के नकली लोअर बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया,जिनसें भारी मात्रा में लोअर व स्टीकर बरामद किए।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा नामचीन कम्पनियों के नकली लोअर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों आकाश पुत्र परशुराम निवासी बडा मोहल्ला आहाता बस्तीराम कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर, मुकेश पुत्र हरशरण सिंह निवसी मौहल्ला उपाध्याय नगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर , टीटू पुत्र स्वाराज निवासी ग्राम रझेडा थाना सिम्भावली , प्रिंस पुत्र राजपाल सिंह निवासी झडीना थाना गढमुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में बने , अधबने लोअर व स्टीकर बरामद हुए हैं।

Exit mobile version