पत्नी ने पति पर लगाया लूट करवानें का आरोप, एफआईआर दर्ज

 

पत्नी ने पति पर लगाया लूट करवानें का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर ऑटो सवार तीन युवकों ने महिला से नकदी, मोबाइल और सामान लूट के मामले में पीड़िता ने अपने पति के विरुद्ध ही लूट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी इश्मिता चौधरी ने बताया कि वह 7 अगस्त की देर रात गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार होकर घर आ रही थी, उसमें पहले से एक सवारी बैठी थी।। रास्ते में चालक ने एक व्यक्ति को फोन कर ओर ऑटो में बैठा लिया। आरोप है कि छिजारसी टोल प्लाजा पार करने के बाद तीनों ने महिला को कब्जे में लेकर 25 हजार की नकदी, दो मोबाइल, एटीएम व अन्य सामान लूट लिया। उसे धक्का देकर ऑटो से फेंक गए।

पीड़िता का कहना है कि उसका पति से विवाद चल रहा है और यह घटना उसी के द्वारा कराई गई है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में पीड़िता के पति अक्षय चौधरी के के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी ‌।

Exit mobile version