तेजी गति से जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने तोड़ा डिवाइडर, हजारों का नुकसान

तेजी गति से जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने तोड़ा डिवाइडर, हजारों का नुकसान

गढ़मुक्तेश्वर। हरियाणा रोडवेज की एक बस द्वारा टोल टैक्स पर हुई घटना में डिवाइडर को तोड़ने और बाईक लेन में घुसने से बड़ा नुकसान हुआ है। हादसे में बस नंबर HR37GV4112 ने तेज गति और लापरवाह तरीके से डिवाइडर को उड़ाते हुए सेन्सर फ़ाउंडेशन को पूरी तरह नष्ट कर दिया। घटना के समय वहाँ उपस्थित ठेकेदार प्रसाद भानुशाली ने बताया कि इस घटना के कारण 80,000 से 90,000 रुपए का नुकसान हुआ है।
प्रसाद भानुशाली, जोकि बब्रजघाट टोल टैक्स पर इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं, ने इस संबंध में थाना अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर को एक तहरीर देकर उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बस को रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने गाड़ी बैक करने का प्रयास किया और मौके से भागने की कोशिश की।
लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार का कहना है, की पीड़ित की तहरीर के आधार पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है,

Exit mobile version