युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मां ने लगाया सूदखोर पर हत्या का आरोप ,दी तहरीर

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मां ने लगाया सूदखोर पर हत्या का आरोप ,दी तहरीर

हापुड़।

थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित गांव भगवानपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामलें में मृतक की मां राजबाला ने सूदखोर पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है ‌

पीड़िता राजबाला ने बताया कि उनका बेटा सुनील कश्यप (29) ने तीन साल पहले गांव के एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। सुनील ने मूल राशि से दोगुनी रकम ब्याज के रूप में चुका दी थी। इसके बावजूद आरोपी मूल राशि और अतिरिक्त ब्याज की मांग कर रहा था।

जब सुनील ने अधिक भुगतान करने से मना किया, तो आरोपी ने राजबाला के सामने ही उनके बेटे के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उसने सुनील को जान से मारने की धमकी भी दी। 12 मार्च को आरोपी सुनील को अपने साथ ले गया। जब सुनील की बेटी उसके लिए खाना लेकर पहुंची, तो उसने देखा कि आरोपी उसके पिता की पिटाई कर रहा था।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनके बेटे की हत्या कर शव को पास के गाव अनुपूर डिबाई एक आम के बाग में लटका मिला था। मृत्यु के बाद भी आरोपी परिवार को धमकी दे रहा है। परिजनों ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version