मेडिकल स्टोर के बाहर लगे चोरों ने किया एसी का कबिनेट चोरी

मेडिकल स्टोर के बाहर लगे चोरों ने किया एसी का कबिनेट चोरी

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र के मेडिकल मार्केट स्थित एक मेडिकल स्टोर के बाहर लगे एसी का कबिनेट को चोर चोरी ले गए। जिससे मेडिकल स्टोर एसोशिएशन ने रोष जताते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग एसपी से की है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के मोहल्ला गंगोत्री कॉलोनी निवासी अभिषेक त्यागी की हापुड़ के मोहल्ला जवाहर गंज दवा मार्केट में एक दुकान के बाहर लगे एसी का कबिनेट को चोर ले गए। सुबह दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान के बाहर लगे एसी का कबिनेट को चोर चोरी कर ले गए। चार-पांच दिन पहले भी चोर उनके एसी का तार चोरी कर ले गए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के मंत्री विकास गर्ग व अन्य ने चोरी की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने ए.सी. कैबिनेट बरामद करने एवं रात में मेडिसन मार्केट में पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह से मिलकर वार्ता की और उन्हें बताया कि दवा मार्केट में लगभग दवाइयों की 40 दुकानें हैं जो पूरे जनपद में दवाओं की उपलब्धता बनाए रखती हैं।

Exit mobile version