भारत विकास परिषद हापुड़ सृजन के अध्यक्ष आशीष मित्तल, सचिव सजल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज कंसल हुए मनोनीत

हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ सृजन वर्ष 25-26 के लिए अध्यक्ष- आशीष मित्तल, सचिव- सजल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- पंकज कंसल को मनोनीत किया गया।

सृजन परिवार की वर्ष 25-26 की नवीन कार्यकारिणी के स्वागत हेतु बैठक आयोजित की गई।

स्वागत समारोह को सफल बनाने में प्रांतीय अध्यक्ष- मोहित अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष- गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक- अजय बंसल, प्रांतीय संयोजक- सौरभ अग्रवाल, जिला संयोजक- दीपक गर्ग, शाखा सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष- कपिल बंसल, तथा सजल अग्रवाल, निखिल गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया।

नव निर्वाचित टीम ने सभी शाखा सदस्यों व साथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया तथा यह भी आश्वासन दिया कि टीम सदैव की भांति सभी के साथ मिलकर संगठन व समाज हित में सामाजिक कार्य करेगी।

Exit mobile version