50 साल की बुजुर्ग महिला ने एंबुलेंस में दिया 17वें बच्चे को जन्म, जच्चा,बच्चा स्वस्थ

50 साल की बुजुर्ग महिला ने एंबुलेंस में दिया 17वें बच्चे को जन्म, जच्चा,बच्चा स्वस्थ

हापुड़।

पिलखुवा क्षेत्र की 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में 17वें बच्चे को जन्म दिया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी गुड़िया (50) को प्रसव पीड़ा हुई। उन्हें पिलखुवा सीएचसी लाया गया।चिकित्सकों ने महिला की स्थिति देखते हुए मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस में मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही गुड़िया की हालत बिगड़ने लगी। एम्बुलेंस के ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने तत्काल प्रसव किट की मदद से डिलीवरी कराई।

देर शाम गुड़िया ने एक बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद मां और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ बताया है।

एम्बुलेंस प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि समय रहते एम्बुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। गुड़िया के पति इमामुद्दीन हैं। यह उनका 17 वां बच्चा है। मां और नवजात बच्ची दोनों की स्थिति सामान्य है।

Exit mobile version