आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर हापुड़ में भव्य समारोह का आयोजन

आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर हापुड़ में भव्य समारोह का आयोजन

हापुड़ – आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आर्य समाज हापुड़ में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर 6 अप्रैल 2025, रविवार को प्रातः 8:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक विशेष कार्यक्रम संपन्न होगा।

इस संबंध में आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा एक मंत्रणा बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. गौतम खट्टर जी , मुख्य अतिथि स्वामी ओमवेश जी , विधायक चांदपुर, बिजनौर तथा सरस भजनोंपदेशक श्री मोहित शास्त्री जी , बिजनौर रहेंगे।

बैठक में विभिन्न आर्य समाज संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्य अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजने की योजना पर विचार किया गया। साथ ही, शहर के सभी नागरिकों को भी समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया।

इस विशेष बैठक में श्री पवन आर्य, अनिल आर्य, संदीप आर्य, संजय शर्मा, अमित आर्य, सुरेंद्र कबाड़ी, सुरेश सिंघल, सुंदरलाल आर्य तथा सुरजीत सिंह उपस्थित रहे। सभी सदस्यों को आयोजन के सुचारु संचालन हेतु दायित्व सौंपे गए।

आर्य समाज हापुड़ सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों से आग्रह करता है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।

— समाप्त —

Exit mobile version