सिर पर पत्थर मारकर युवती की हत्या के प्रयास के आरोपी फौजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

सिर पर पत्थर मारकर युवती की हत्या के प्रयास के आरोपी फौजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

, हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में मेघालय की युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर रेप करने व हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मेघालय निवासी एक युवती असम में गुवाहाटी के अस्पताल में नर्सिंग का कार्य करती थी।

पीड़िता ने बताया कि वह जम्मू में आठ साल पूर्व अपने दादा से मिलने आई थी, तभी बीएसएफ के जवान बिजनौर निवासी भूपेंद्र सिंह से उसकी मुलाकात व दोस्ती हो गई और धीरे धीरे उससे प्यार हो गया। आरोपी फौजी 2024 में गुवाहाटी उससे मिलने आया और अपने प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और वह गर्भवती हो गई।

मामले में जब उसने फौजी पर शादी का दबाव बनाया,तो उसे वह गजरौला लेकर आया, जहां होटल में की बार उसने रेप किया और हत्या का प्रयास किया।

आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। जिसके बाद उसकी फौजी से मार-पिटाई हुई,जिस कारण उसकी हत्या का प्रयास किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version