हापुड़। धौलाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी भी बरामद की है।
धौलाना थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं चोरों और वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धौलाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को जादोपुर बम्बा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 10,200 की नगदी भी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी ग्राम देहरा निवासी आरिफ पुत्र हसरत है। पकड़े गए आरोपी पर शामली, गाज़ियाबाद, मेरठ और हापुड़ में 16 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।