हापुड़़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में तमंचे के बल पर 13 वर्षीय बच्चीं के साथ गांव के ही रहनें वालें युवक ने रेप किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिजन ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव का ही रहने वाला एक युवक उनके घर में घुस आया तथा तमंचे से भय दिखाते हुए बच्चीं के साथ रेप किया। इस बीच बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन जाग गए तथा युवक को मौके पर ही दबोच कर उसकी जमकर पिटाई करते हुए कमरे में बंद कर दिया। वहीं परिजनों ने इस पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से तमंचा बरामद करते हुए उसको पोस्को एक्ट, दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।