खाद्य पर्दोथों में मिलावटखोरों के विरुद् ध लोकसभा में उठाई आवाज

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लोक सभा में आज सांसद कुँवर दानिश अली ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए देश व ख़ासतोर से पश्चिम उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी जनसंख्या के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों को आड़े हाथों लिया!

उन्होंने कहा कि दूध एवं दूध से बनाए जा रहे उत्पादों में ख़तरनाक स्तर पर मिलावट हो रही है और सरकार सब कुछ जानते हुए भी आँखो पर पट्टी बांधे हुए है। जिस तरह से इस की जाँच होनी चाहिए उस तरह से नहीं हो रही है क्यूँकि भ्रष्ट अधिकारी नहीं चाहते कि यह गोरखधंधा बंद हो। छोटे मिलावटखोर यूरिया और रिफ़ाइंड तेल से दूध बना रहे है और बड़े मिलावटखोर जिन में जेके कोरपोरेट घराने की गजरौला स्थित उमंग डेरी भी शामिल है , तरह तरह के ख़तरनाक केमिकल इस्तेमाल करके दूध को ज़हरीला बनाकर बेच रहे हैं।

श्री दानिश अली ने कहा कि दूध एवं दूध उत्पादों में मिलावट का मुद्दा क्षेत्र की बहुत बड़ी जनसंख्या, ख़ासतौर से लाखों मासूम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा मामला है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिये और अपराधियों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाही करनी चाहिये।

Exit mobile version