यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 15 से 17 दिसंबर में आयोजित होगी अंडर 15 ओपन व अंडर 15 गर्ल्स चैंपियनशिप – आयुष सिंघल
हापुड़ (रिशू सिंह)।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 15 ओपन 2023-24 इंटरनेशनल रेटिंग तथा यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 15 गर्ल्स 2023 24 का आयोजन यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 15 से 17 दिसंबर में किया जा रहा है। यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप का आयोजन डॉ संजय कपूर प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन, श्री ए के रायजादा सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा डॉ आयुष सिंघल मैनेजिंग डायरेक्टर जेएमएस वर्ल्ड स्कूल, जिला खेल कार्यालय की देखरेख में होगा। इस चैंपियनशिप में अंडर 7 अंडर, 9 अंडर, 11 अंडर, 13 तथा अंडर 15 के लिए चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 से 17 दिसंबर तक जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से खिलाड़ी प्रतिभा दिखाने आएंगे। इसमें अभी तक 150 रेजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस चैम्पियनशिप के विनर्स को सीधा नेशनल खेलने का मौका मिलगा। तथा इस चेम्पियनशिप के विनर्स को कुल 30000 से ज्यादा के पुरस्कार वितरित किये जाएगे।