भारत रत्न की घोषणा के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे जंयत चौधरी,किया माल्यार्पण

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह) ।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देनें की घोषणा के बाद पहली बार रालोद मुखिया जंयत चौधरी अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंनें चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सबके साथ खुशी मनाई और अपने घर में बैठकर सरसों का साग व मक्का की रोटी खाई।

भारत रत्न की घोषणा के बाद शनिवार को रालोद प्रमुख जंयत चौधरी अपने बाबा व पूर्व पीएम चौ चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपुर की मढ़ैया में पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने अपने बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ग्रामीणों के साथ खुशियां मनाई।

उन्होंने कहा कि नूरपुर मेरा गांव है। सब मेरे परिवार के लोग हैं। उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। भारत रत्न से जब चौधरी चरण सिंह को नवाजा गया तो हम सब चाहते हैं कि इस बात का बड़ा संदेश देशभर में जाए। उन बातों पर लोगों की राय लेने उनके विचार सुनने आया हूं। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों की सुनवाई होनी चाहिए। रालोद किसानों के साथ है।

इस मौकें पर गढ़ विधायक हरेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, शिवकुमार त्यागी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version