थोक में कीटनाशक दवाईयों की सप्लाई करने के नाम पर 6.22 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

थोक में कीटनाशक दवाईयों की सप्लाई करने के नाम पर 6.22 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक दुकानदार से एक मेडिकल कम्पनी का अधिकारी बनकर दवाईयां सप्लाई करने के नाम पर 6.22 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के बगौता गांव निवासी अब्दुल माजिद अपने गांव कमालपुर में कीटनाशक व खाध की दुकान चलाता है।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि जुलाई 2023 में उनकी दुकान पर हरियाणा निवासी विक्रम सिंह आया था और खुद कोएक मेडिकल कम्पनी का एमडी बताते हुए बढ़िया आफर देते हुए दस लाख रुपए की दवाईयां का आर्डर ले लिया था और उसे अपने झांसे में फंसाकर कई बार में 6.22 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होते ही उसने थाने में तहरीर दी है।

सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version