शराबियों ने नशे में धुत होकर युवती से की छेड़छाड़ , विरोध करने पर की मारपीट

शराबियों ने नशे में धुत होकर युवती से की छेड़छाड़ , विरोध करने पर की मारपीट

, हापुड़।

थाना धौलाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत बारातियों ने जमकर हंगामा करते हुए एक युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे और उसके भाई को लोहे की रॉड से पीट दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना धौलाना के छोटा बाजार में देर रात पिलखुवा से आई एक बारात में चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था। गांव की एक युवती घर के बाहर खड़ी होकर बारात देख रही थी। इस दौरान नशे में धुत कुछ बाराती युवती से छेड़छाड़ करने लगे। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
युवती की आवाज सुनकर उसका भाई लक्की मौके पर पहुंचा। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version