कियाँश वाटिका में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे लोग

कियाँश वाटिका में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे लोग

हापुड़। समाजसेवी ऋषभ गुप्ता ने कियाँश वाटिका में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । जिसमें लोगों ने भजनों पर जमकर झूमते हुए नृत्य किया।

हापुड़ निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता सर्राफ के पुत्र व समाजसेवी ऋषभ गुप्ता ने कहा कि होली पर्व सभी को मस्ती व धूमधाम से मनाया चाहिए। इस त्यौहार पर बुराईयों पर अच्छी की जीत होती है। होलिका दहन में हमें अपनी समस्त बुराईयों की आहुति देनी चाहिए।

इस मौके पर ऋषभ गुप्ता सभी लोगो ने मिलकर हर्ष और उल्लास के साथ होली त्योहार मनाया और सभी को बधाई दी ।

इस अवसर पर अमन गुप्ता ,ऋषि ,पारस ,सागर फ़ेविकोल वाले ,करण जैन, ऋषभ ,डौलेश, प्रखर, दीपांशु गर्ग , गौरांग बंसल ,राघव आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version