महिला काव्य मंच एवं मयंक पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस का आयोजन , डॉ पूनम पाठक को किया सम्मानित

महिला काव्य मंच एवं मयंक पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस का आयोजन
हापुड़।

महिला दिवस पर मातृशक्ति को नमन करते हुए मयंक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महिला दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ पूनम पाठक एवं महिला काव्य मंच की संयोजिका डॉ रानी कमलेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर महिला दिवस का शुभारंभ किया । डॉ रानी कमलेश ने दोहा प्रस्तुत करते हुए कहा नारी शक्तिपुंज हैं करती हैं उपकार । व्यक्त करें कैसे प्रभु इन सब का आभार ।। उन्होंने आगे कहा मां बहन बेटी वधू नारी की पहचान । सृष्टि का आधार ये इन पर है अभियान ।। नारी की वीरता को उन्होंने इस प्रकार व्यक्त किया मैं ही दुर्गा में ही काली मैं ही चंडी खप्पर वाली मैंने महिषासुर को मारा मैंने दुष्टों को संघारा ।
डॉ पूनम पाठक ने कहा की महिलाएं ब्रह्मांड का आधार है रामकृष्ण की जन्मदात्री हैं । उन्होंने महिलाओं का महत्व बताते हुए कहा लिए हृदय में हौसला निशि दिन करती काम ।
नैनो में श्रद्धा भरी नारी तुम्हें प्रणाम ।। निशि तायल ने महिलाओं को बहुत धैर्यशाली कहा है जिस तरह से धरती धैर्यशाली होती है वैसे ही नारी भी धैर्यशाली होती है। न थकने का नाम लें करतीं कितना काम नारी सच तुम धन्य हो शक्ति दें श्रीराम ।। राधिका, आयुषी और प्राची ने कहा की नारी समाज में विशेष स्थान रखती हैं वे दो परिवारों को संचालित करती है। चंचल और सृष्टि ने नारी को बच्चों का निर्माता बताया। मोनिका, कनिका और चिंकी ने नारी को बच्चों की पहली शिक्षिका बताया। नवीशा ने कहा देख सुबह को मुखड़ा तेरा दिन बीते मां अच्छा मेरा । दीपा , एकता गौड,ललिता,आरती ने कहा कि मां के अनंत रूप हैं मां लक्ष्मी है मां सरस्वती है मां सीता है मां राधा है मां सावित्री है मां गायत्री है। पूनम शर्मा शालिनी सीमा मीनू आहूजा मेघा, दिव्या, मीरा , सुमन, साक्षी शर्मा सीमा राजपाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर पूनम पाठक, निशा तायल और शालिनी कौशिक को अक्षत रोली पुष्प वर्षा और शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया।

Exit mobile version