गणपति गंगा गौशाला की बैठक में होली मिलन समारोह आयोजित, गौ संरक्षण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए – अशोक छारिया

गणपति गंगा गौशाला की बैठक में होली मिलन समारोह आयोजित, गौ संरक्षण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए – अशोक छारिया , रोहित गर्ग,अरूण अग्रवाल

, हापुड़।

तीर्थनगरी ब्रजघाट में स्थापित गणपति गंगा गौशाला की एक बैठक व होली मिलन समारोह हापुड़ में आयोजित किया गया। जिसमें गौवंश को बचाने व पालने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की गई।

नगर की तुलाराम धर्मशाला में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी अशोक छारिया व अरूण अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को गोवंश बचाने के लिए आगे आना चाहिए और गौशाला से जुड़कर गौमाता की सेवा करनी चाहिए।

संस्था के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल व मंत्री बृजकिशोर बंसल ने बताया कि 1984 में स्थापित हुई गौशाला में 12 सौ गोवंश है। अधिक से अधिक लोगों को गौशाला से जुड़ कर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहिए। मंच का संचालन संयोजक अरुण अग्रवाल ने किया और बैठक में आय व्यय का हिसाब रखकर लोगों से सुझाव मांगे।

इस मौके पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष रोहित गर्ग ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दस रूपए रोज गौमाता के लिए निकालने चाहिए और गौशाला जरूर जाना चाहिए।

इस मौके पर नवरत्न त्यागी, नरेंद्र जैन,टी सी अग्रवाल, ललित कुमार छावनी वालें,रामकुमार गर्ग, प्रभात अग्रवाल, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, सजंय कृपाल गर्ग, अशोक कुमार गुप्ता, बिजेंद्र कुमार गर्ग, नरेश गर्ग आदि मौजूद थे।

Exit mobile version