पशु चोर गैंग का खुलासा,पांच सदस्य गिरफ्तार, पांच पशु व सामान बरामद

पशु चोर गैंग का खुलासा,पांच सदस्य गिरफ्तार, पांच पशु व सामान बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।

थाना हाफिजपुर पुलिस ने पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से दो चाकू, घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी, चोरी की 3 जिन्दा भैंस व 2 भैंस के बच्चे (कुल 05 पशु) बरामद किए।

एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थाने के दर्ज केस का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों धौलाना के ग्राम पिपलैड़ा निवासी
सैफ अली खान , डासना निवासी
अरमान उर्फ फरमान उर्फ नौशाद उर्फ भैंसा , वसीम , दिल्ली निवासी बबलू खां ,गढ़ निवासी
अदनान को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 02 अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी, चोरी की 03 जिन्दा भैंस व 02 भैंस के बच्चे (कुल 05 पशु) बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण दिन में रैकी कर रात्रि में मौका पाकर पशु चोरी कर लेते थे एवं चोरी किये गये पशुओं को पैंठ में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के पशु चोर/अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, बुलन्दशहर व गौतमबुद्धनगर में चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

Exit mobile version